श्री टड़ियन हनुमान मन्दिर, ई-ब्लांक राजाजीपुरम लखनऊ, उत्तर प्रदेश के अति प्राचीन मन्दिरों में से एक है। इसका इतिहास विगत 100 वर्षों से अधिक का है।
28/9/1989 को महंत छोटे दास जी गुरू बाबा रामखेलावन दास जी को महंत नियुक्त कर मंदिर की व्यवस्था व संचालन सौंप दिया । बाबा रामखेलावन दास जी दिनांक 16/3/1990 को अपने नश्वर शरीर को त्याग बैकुंठ धाम को प्राप्त हुए। उनकी अंतिम इच्छानुसार उन्हें अयोध्या गंगा नदी में जल समाधि दी गई।
महंत छोटे दास जी ने अपने जीवन काल में टड़ियन हनुमान मंदिर का विकास कर सौंदर्यीकरण कराया जिसमें मंदिर में बिजली की व्यवस्था, राम दरबार, हनुमान जी, शनिदेव चबूतरा आदि के मार्बल-टाइल लगवाए तथा समय-समय पर धार्मिक आयोजन करवाते रहें| महंत छोटे दास जी ने अपने जीवन काल में ही महन्त रामाकांत दास जी को 12/12/2020 को महंत नियुक्त कर मंदिर की व्यवस्था व संचालन सौप दिया था|
महंत छोटे दास जी दिनांक 13/2/2021 को अपने नश्वर शरीर का त्याग कर दिया उनकी अंतिम इच्छा अनुसार उन्हें गंगा घाट पर अग्नि समाधि दी गई|
महंत रामाकान्त दास जी ने मंदिर के जीर्णोद्धार एवं विकास व पारदर्शिता हेतु दिनांक 21/10/2021 को टड़ियन हनुमान मंदिर ट्रस्ट की स्थापना कर उसका रजिस्ट्रेशन कराकर मंदिर मे सुचारु रुप से लागू कर दिया है।
टडियन हनुमान मंदिर ट्रस्ट का उद्देश्य इतने पौराणिक एवं प्रतिष्ठित मंदिर के तीव्र विकास एवं इसकी प्रसिद्धि को शिखर तक ले जाना है
वैष्णव संप्रदाय दिगम्बर अखाड़ा
( गुरु प्रभु हनुमान जी )
( गुरु भाई बाबा बालक दास )
( गुरु महंत राम खेलावन उर्फ दुलारे दास )
( गुरु महंत छोटे दास उर्फ दहाउर सिंह )
श्री टड़ियन हनुमान मन्दिर, ई-ब्लांक राजाजीपुरम लखनऊ, उत्तर प्रदेश के अति प्राचीन मन्दिरों में से एक है। इसका इतिहास विगत 100 वर्षों से अधिक का है।
भक्तों का टड़ियन हनुमान जी के प्रति भक्ति प्रेम व असीमित विश्वास अतुलनीय है।
मंदिर की ओर से वार्षिक आयोजित त्यौहार महाशिवरात्रि, श्रीराम जन्मोत्सव ,श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, श्री हनुमान जन्मोत्सव, तुलसी विवाह, छठ पूजा, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा एवं भव्य भंडारा, साप्ताहिक प्रति शनिवार सुंदरकांड आदि |
श्री हनुमान जी का श्रृंगार प्रति मंगलवार एवं शनिवार को ब्रह्म मुहर्त में किया जाता है ।
मंदिर प्रांगण की आरती प्रातः 05:30 बजे एवं संध्या आरती शाम 08:00 बजे सम्पन होती है ।
मंदिर प्रांगण में प्रति दिन शिव लिंग एवं शिव परिवार का शयन श्रृंगार एवं महा आरती कर प्रसाद वितरित किया जाता है|
जो भी भक्त श्रृंगार करवाने के इच्छुक हो मंदिर के महंत जी से सम्पर्क स्थापित करे|
सम्पर्क सूत्र :- 9807842427,
0522-3527523