श्री टड़ियन हनुमान मन्दिर, ई-ब्लांक राजाजीपुरम लखनऊ, उत्तर प्रदेश के अति प्राचीन मन्दिरों में से एक है। इसका इतिहास विगत 100 वर्षों से अधिक का है।
भक्तों का टड़ियन हनुमान जी के प्रति भक्ति प्रेम व असीमित विश्वास अतुलनीय है।
अध्यक्ष / संस्थापक
उपाध्यक्ष
सचिव
कोषाध्यक्ष
संरक्षक
सलाहकार
सदस्य
सदस्य
बाबा बालक दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा टड़ियन हनुमान जी महाराज की प्रतिमा का प्रतिरूप बनाया गया था, जिसका विधिवत पूजन अर्चन उनके द्वारा किया जाता था पुराने क्षेत्रवासियों का कहना है कि जिस समय बाबा बालक दास जी द्वारा संध्या आरती की जाती थी उस समय ढोलक, घंटा, घड़ियाल आदि वादयंत्र अपने आप ही बजने लगते थे। बाबा बालक दास जी एक सिद्ध संत थे। लोगों का कथन है कि महाराज जी के मुख से जो आशीर्वाद मिलता था, भक्तों को उसका शीघ्र ही फल प्राप्त हो जाता था।
बाबा बालक दास जी द्वारा 7/9/1956 में के शरीर त्यागने के पश्चात उनका शरीर मंदिर प्रांगण में ही समाधि बनाकर कर उनकी मूर्ति स्थापित कर दी गई थी।